आदिवासी युवा मंच ने वीर सिदो कानू को किया याद, रामेश्वर मुर्मू मौत मामले की सीबीआइ जांच व सरना कोड की मांग
On

दुमका : मंगलवार को हूल दिवस के क्रांतिकारी अवसर पर आदिवासी युवा मंच के युवाओं ने पोखरा चौक स्थित सिदो कानू की मूर्ति के सामने माल्यार्पण कर वीर सेनानियों के सामने शीश नमन किया और जोर शोर से अबुआ दिसुम अबुआ राज का नारा बुलंद किया. माल्यार्पण के साथ ही मंच ने कुछ दिन पूर्व घटित सिदो कानू मुर्मू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष निखिल, उपाध्यक्ष उत्तम सन बेसरा, सुजीत हेंब्रम, अखिल, विजय हेंब्रम, अंकित सोरेन, सुमन मुर्मू, अखिल, अनूप रोशन, संदीप, मनोज सोरेन आदि उपस्थित थे.
Edited By: Samridh Jharkhand