उत्तरप्रदेश: बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा
On

उत्तरप्रदेश: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात को प्लेटफार्म नम्बर पांच पर चलते समय स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा बेपटरी हो गया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिसके बाद ट्रेनों को बरेली समेत अलग- अलग स्टेशनों पर रोका गया। वहीं इस मामले में रेलवे के अफसरों ने जांच के आदेश देते हुए एक जांच कमेटी गठित कर दी है।

जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। राहत बचाव में आरपीएफ की टीम पहुंच गई। रोजा से एक टीम को राहत बचाव कार्य के लिए भेजा गया। वहीं, बीएसएफ ने सुरक्षा की दृस्टि से ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया। डीआरएम मुरादाबाद मंडल उत्तर रेलवे अजय नंदन ने कहा की मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Edited By: Samridh Jharkhand