हेमन्त कैबिनेट में किसकी एंट्री हुई पहली बार और कौन आया दोबारा, 11 मंत्रियों की जानें डिटेल
6-4-1 के फ़ॉर्मूले के साथ किया गया है मंत्रिमंडल का गठन

बुधवार की शाम तक सभी मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे की बात कही जा रही है. हेमन्त कैबिनेट में इस बार कुल 6 नये चेहरों को शामिल किया गया है.
रांची: हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार हो गया. मंत्रिमंडल में शामिल 11 मंत्रियों ने राजभवन में शपथ ली. गुरुवार की शाम तक सभी मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे की बात कही जा रही है. हेमन्त कैबिनेट में इस बार कुल 6 नये चेहरों को शामिल किया गया है. इस रिपोर्ट में जानेंगे की मंत्रिमंडल में किन मंत्रियों की पहली बार एंट्री हुई है और किन्हें रिपीट किया गया है.
झामुमो

रामदास सोरेन : झामुमो के रामदास सोरेन ने 2024 चुनाव में घाटशिला से खड़े चंपई सोरेन के बेटे एवं भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को हराया. वह इससे पहले भी 2009 और 2019 में झामूमो कोटे से घाटशीला से विधायक रह चुके हैं.
सुदिव्य कुमार सोनू : झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू ने वर्ष 2024 चुनाव में गिरिडीह से खड़े दो बार के भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी को हराया और लगातार दूसरी बार विधायक बने. इससे पहले भी उन्होंने साल 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की थी.
चमरा लिंडा : झामुमो के चमरा लिंडा ने विशुनपुर के 2024 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार समीर उरांव को हराया. इससे पहले भी वह साल 2009, 2014, 2019 में विधायक रहे चुके हैं.
योगेन्द्र महतो : झामूमो के योगेन्द्र महतो ने जेएलकेएम प्रत्याशी पूजा कुमारी को हराया और वह गोमिया विधानसभा से विधायक बने.
हाफिजुल हसन : मधुपुर से खड़े झामुमो प्रत्याशी हाफिजुल हसन ने भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को हराकर जीत दर्ज की. वह इससे पहले भी 2021 के उपचुनाव में जीत दर्ज करके विधायक रह चुके हैं.
कांग्रेस
राधाकृष्ण किशोर : झारखण्ड राज्य की छतरपुर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं राधाकृष्ण किशोर. वे वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी को हराकर विधायक बने.
दीपिका पाण्डेय सिंह : महागामा सीट कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह को मंत्री बनाया गया है. वह लगातर दूसरी बार महागामा सीट से विधायक चुनी गयी. साल 2024 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार पर उन्होंने जीत दर्ज की थी.
शिल्पी नेहा तिर्की : मांडर सीट से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को विधायक बनाया गया है. उन्होंने वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सन्नी टोप्पो से जीत दर्ज की. इससे पहले भी 2022 के उपचुनाव में जीत दर्ज कर की विधायक रह चुकी हैं.
इरफ़ान अंसारी : कांग्रेस के डॉ. इरफ़ान अंसारी ने जामताड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता मुर्मू को हराकर विधायक चुने गये. इससे पूर्व भी वह 2014, 2019 में जीत दर्ज कर विधायक रह चुके हैं. यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल होगा.
राजद
संजय प्रसाद यादव : संजय प्रसाद यादव राजद से एकमात्र मंत्री होंगे. वह 2024 के चुनाव मंल बीजेपी प्रत्याशी अमित कुमार मंडल को हराकर विधायक चुने गये. इससे पूर्व भी वह दो बार 2000 और 2009 में राजद कोटे से विधायक रह चुके हैं.