झारखंड के वीरों को बच्चों की अनोखी श्रद्धांजलि, पेंटिंग्स में उतारे महान सेनानी
विश्व आदिवासी दिवस पर सेनानियों की याद में चित्र बनाए गए
रांची: मंगलवार को भारतीय लोक कल्याण संघ एवं रिलेशंस कि ओर से बरियातू रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में आगामी विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्राचार्या सूतापा भट्टाचार्य, कुणाल कुमार सिंह सचिव भारतीय लोक कल्याण संस्थान, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, मानवाधिकार मिशन झारखंड की उपाध्यक्ष सोहिनी राय, वुडबॉल के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी देव पूजन ठाकुर, जी ने संयुक्त रूप से सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया.
इस अवसर मुख्य रूप से भारतीय लोक कल्याण संस्थान के राजकुमार, सेंट्रल एकेडमी स्कूल की कला शिक्षिका पल्लवी कुमारी, रिया भारती, ऋतु कुमारी, अंकित जायसवाल, आमिर सोहेल, सहित कई कला प्रेमी भी उपस्थित थे. अमन द्वारा दी गई जानकारी में प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार हैं.
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है
सीनियर ग्रुप
प्रथम - शगुन प्रसाद
द्वितीय - मयंक खलखो
तृतीय - विजया लक्ष्मी
जूनियर ग्रुप
प्रथम - हर्षिका सिंह
द्वितीय - आराध्या कुमारी
तृतीय - हितेश कुमार महतो
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
