शिक्षा, तकनीक और योग का समागम: बीआईटी मेसरा में 6 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल समापन
प्रशिक्षण, तकनीक और योग से सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक पहल
रांची: बी आई टी मेसरा लालपूर यूनिट के तत्वावधान में 21 जुलाई से आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आज विधिवत रूप से समापन हुआ इस कार्यक्रम में बोलते हुए संस्थान के प्रभारी डॉ प्रणव कुमार ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों और संचालन समिति के पूरे टीम को बधाई देते हुए भविष्य में इसी प्रकार के अन्य प्रोग्राम आयोजित करने की बात की.

आज के आखिरी दिन योग के राज्यस्तरीय योगगुरू आदित्य कुमार सिंह जी ने प्रतिभागियों को अपने कार्य क्षेत्र में या फिर जीवन मे आने वाले मानसिक तनाव को कम करने और स्वस्थ रहने के लिए योग और उसकी उपयोगिता पर अपनी बातें रखी और प्रशिक्षण दिया. अंतिम दिन वृक्षारोपण सभी प्रतिभागियों के सहयोग से प्रांगण में कराया गया.
इस पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सहायक कुल सचिव श्री मनोज कुमार गिरी , डॉ श्रावणी मुखोपाध्याय, डॉ सोमनाथ मुखर्जी, शांतनु सिन्हा, राणा प्रताप मिश्रा,मनोज कुमार डॉ अमृता सरकार, डॉ अपर्णा शुक्ला जय पॉल, सौमित्रो चक्रवर्ती, उमेश प्रसाद, अभय रंजन श्रीवास्तव, शुभाशीष रॉय, मानषी गुप्ता, संजय कुमार, पार्थ सारथी, सिबा मित्रा सहित शिवांगी तिवारी, सृष्टि, अनुब्रत, शामिल हुए.
धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजिका डॉ महुवा बनर्जी ने इस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों सहित सभी मीडिया के साथियों का आभार प्रकट किया.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
