एसडीओ ने किया मतदान केन्द्र का निरीक्षण, बीएलओ से मांगा स्पष्टीकरण
घर-घर मतदाता सत्यापन और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने से संबंधित मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि अविलम्ब शत-प्रतिशत मतदाताओं का करे भौतिक सत्यापन

रांची: राजधानी रांची के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने मंगलवार को बीएलओ की ओर से घर-घर मतदाता सत्यापन और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने से संबंधित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान कुमार ने मतदान केन्द्र 05, 06, 08, 17, 52, 56, 58 के बीएलओ की ओर से किये गये कार्य का स्थल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि अविलम्ब शत-प्रतिशत मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें। प्रति बीएलओ कम से कम 50 आवेदन प्राप्त करते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान केन्द्र संख्या 05, 06 तथा मतदान केंद्र संख्या 58 के बीएलओ की ओर से धीमी गति से कार्य करने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई है। निरीक्षण कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। क्षेत्र में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के अनुपस्थित रहने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।