Ranchi News: आवासीय परिसर में घुसा बाघ, रेस्क्यू जारी, ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू
अपराह्न 09:00 बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी
रांची: सिल्ली प्रखण्ड के मौजा मारदु पंचयात-कोचो, मुरी ओ०पी० निवासी पूरण चंद महतो के आवासीय परिसर में एक बाघ (रॉयल बंगाल टाइगर) घर में घुसने के पश्चात् लॉक हो गया है. बाघ की सूचना प्राप्त होने पर रेस्क्यू हेतु उपयुक्त कारवाई प्रगति पर है. रेस्क्यू के दौरान क्षेत्र में भीड़ इकट्ठा होने से रेस्क्यू टीम को कार्य में बाधा न हो एवं ग्रामीणों की जान माल की सुरक्षा को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत क्षेत्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागु की.

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
