Ranchi News: "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान के तहत हुआ पौधारोपण
विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं NSS स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
रांची: ईआईएसीपी पीसी हब, झारखंड के तत्वावधान में "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान एवं वन महोत्सव के अंतर्गत अनगड़ा प्रखंड के मंजियोर गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU), गोस्सनर कॉलेज एवं मासू ग्राम मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंतर्गत कुल दो सौ पौधों का रोपण किया गया.

आईएसपी पीसी हब के इनफॉर्मेशन ऑफिसर पंकज कुमार ने अपने वक्तव्य में भारत सरकार द्वारा 2047 तक नेट ज़ीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य की ओर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के वैश्विक प्रभावों और भारत के सतत विकास की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में सरला बिरला विश्वविद्यालय की ओर से प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. संजीव सिन्हा, प्रोग्राम ऑफिसर मेघा सिन्हा, डॉ साग्निका प्रधान, डॉ विजय कुमार साव, डॉ विकाश कुमार, डॉ बी.सी राउत उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को "हर घर एक पेड़" का संकल्प दिलाया गया, जिसमें उन्होंने अपने आस-पास के लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने का संकल्प किया.
सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम में एसबीयू की भागीदारी पर हर्ष व्यक्त किया है
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
