Ranchi News: बिरसा मुंडा फन पार्क में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर कार्यक्रम का आयोजन
रांची विश्वविद्यालय के योग डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने दी अदभुत प्रस्तुति
जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क में बिरसा मुंडा फन पार्क, स्कूल ऑफ योगा डिपार्टमेंट रांची यूनिवर्सिटी एवं रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक दिवसीय योगा ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने योग क्रिया कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, गोमुखासन, ताड़ासन व ध्यान के बारे में विस्तार पूर्वक आसान किया और समझा।
रांची: सोमवार को जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क में बिरसा मुंडा फन पार्क, स्कूल ऑफ योगा डिपार्टमेंट रांची यूनिवर्सिटी एवं रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक दिवसीय योगा ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई विद्यार्थियों ने इस शिविर में भाग लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय रांची के डी एस डब्लू सुदेश कुमार साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर डॉ मधुलिका वर्मा निर्देशिका स्कूल ऑफ योगा रांची यूनिवर्सिटी, प्रो आनंद कुमार ठाकुर पूर्व कॉर्डिनेटर स्कूल ऑफ योगा विभाग रांची यूनिवर्सिटी, जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी व रांची नगर निगम के धीरज कुमार उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से सभी योग प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से योग शिक्षिका संतोषी कुमारी, विकास कुमार गोप, डॉ सुभाष साहू, शिवली अख़्तर, मोसरत परवीन, आइसा फातिमा, आकांशा सिंह, पम्मी कुमारी, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, उज्ज्वल कुमार, राधे भट्ट, निरंजन राम, दीपक कुमार, सूरज कुमार, कुंदन सोनी, अभिषेक कुमार, इम्तियाज शेख आदि कई लोग उपस्थित थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
