Ranchi news: मेरा युवा भारत ने मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें
रांची: मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र, रांची) के तत्वावधान में विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के सहयोग से गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक ललीता कुमारी रही। राज्य निदेशक ललीता कुमारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
