Ranchi News: जेसीआई ने किया स्कॉलरशिप व एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 का आयोजन
विजेताओं को मिलेगी 1 लाख व 50 हजार की स्कॉलरशिप
रांची के शारदा ग्लोबल स्कूल में जेसीआई ने नैशनल स्कॉलरशिप व एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 का आयोजन किया। कक्षा 9 से 12 तक के 100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को 1 लाख और उपविजेताओं को 50 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।
रांची: जेसीआई ने शुक्रवार को शारदा ग्लोबल स्कूल, बुकरू में नैशनल जेसीआई स्कॉलरशिप व एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 का आयोजन किया। इस स्कॉलरशिप परीक्षा में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 100 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम का संचालन जेसी अमन पोद्दार व कौशल अग्रवाल ने कुशलता से किया। अध्यक्ष प्रतीक जैन व तरुण अग्रवाल ने बच्चों के उत्साह के लिए उनको भागीदारी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
