Ranchi news: सीआईटीई में फ्रेशर्स वेलकम पार्टी का हुआ आयोजन
रांची: सीआईटीई में फ्रेशर्स वेलकम पार्टी आयोजित कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन में शनिवार को डीएलएड एवं बीएड के सत्र 2024-26 में नामांकित प्रशिक्षुओं के लिए फ्रेशर्स वेलकम पार्टी का आयोजन हुआ. विभिन्न राउंड की प्रतियोगिता के बाद सुजीत कुमार व आकांशा कुमारी को बीएएड का मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर चुना गया. इसके अलावे डीएलएड में अमृत कुमार व इंदु टोप्पो मिस्टर व मिस फ्रेशर बने हैं. कार्यक्रम की शुरुआत कैंब्रिज ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष स्व डॉ बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
