Ranchi News: एसबीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना में हुआ शैक्षणिक करार
शोध, परामर्श, शैक्षणिक क्रियाकलापों से संबंधित गतिविधियों का आदान-प्रदान
एमओयू से दोनों विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा. साथ ही दोनों विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी
रांची: सरला बिरला यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना (अमेरिका) के बीच शैक्षणिक करार पर सहमति बनी है. इस आशय से संबंधित एमओयू पर एसबीयू के माननीय डायरेक्टर जनरल प्रो गोपाल पाठक और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना की माननीया वाइस प्रेसिडेंट जेनी ली ने हस्ताक्षर किया. दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अब शोध, परामर्श, शैक्षणिक तथा अन्यान्य क्रियाकलापों से संबंधित गतिविधियों का आदान-प्रदान होगा.

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
