Ranchi news: DSPMU के कुलपति ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की शिष्टाचार भेंट

रांची: आज पूर्वाह्न 10 बजे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने माननीय राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आगामी 7 फरवरी को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर महामहिम की गरिमामय उपस्थिति के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने इस मौके पर महामहिम राज्यपाल को दूसरे दीक्षांत समारोह से संबंधित सारी जानकारियों से अद्यतन किया। इसके अलावा कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक स्थिति की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि वर्ष 2024 में पहले और आगामी 7 फरवरी को दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन के साथ ही विश्वविद्यालय डिग्रियों के वितरण में अद्यतन स्थिती को प्राप्त कर लेगा और इसी वर्ष 2025 के अंत में तीसरे दीक्षांत समारोह को आयोजित कर विश्वविद्यालय डिग्री वितरण में नियमित हो जायेगा। उन्होंने 2025 में विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं से भी महामहिम को अवगत कराया। यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी।