Ranchi News: CCL की राजेन्द्र नगर डिस्पेंसरी बनी पूर्णतः महिला संचालित, महिला सशक्तीकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल
कोयला उद्योग में महिलाओं के नेतृत्व विकास की दिशा में एक सशक्त कदम
रांची: महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने राजेन्द्र नगर डिस्पेंसरी को पूर्णतः महिला संचालित डिस्पेंसरी के रूप में औपचारिक रूप से शुरू किया. इस ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया.

शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्वलन और शिलापट्ट अनावरण कर इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की गई. सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने उपस्थित डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद कर डिस्पेंसरी के सुचारु संचालन हेतु सुझाव लिए और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. निदेशक (HR) ने भी इस पहल को हर स्तर पर समर्थन देने की बात कही.
वर्तमान में डिस्पेंसरी में उपलब्ध प्रमुख सेवाएँ
1. ओ.पी.डी
2. ओ.पी.डी फार्मेसी
3. ड्रेसिंग रूम
इस अवसर पर CMS - CCL डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. भरत सिंह, डॉ. दीपाली, डॉ. रत्नेश सिंह, प्रिति तिग्गा, डॉ.सत्य प्रकाश रंजन सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे.
यह पहल न केवल महिलाओं के नेतृत्व को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि कोयला उद्योग में लैंगिक समानता की दिशा में भी एक मजबूत उदाहरण पेश करेगी.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
