Ranchi News: दीपावली के बाद हरमू फ्लाईओवर का होगा निर्माण, जाम से मिलेगी राहत
कैबिनेट से मिल चुकी है मंजूरी
हरमू रोड फोर लेन फ्लाईओवर का निर्माण दीपावली के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इस फ्लाईओवर के बनने से रातू रोड चौक, शनि मंदिर चौक, गाड़ीखाना चौक, किशोर गंज चौक, भारत माता चौक सहित पूरे हरमू रोड जाम से मुक्त होगा.
रांची: कई वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार हरमू रोड फोर लेन फ्लाईओवर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फ्लाईओवर निर्माण की आधारशिला रखी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. फ्लाईओवर बनने से रातू रोड चौक, शनि मंदिर चौक, गाड़ीखाना चौक, किशोरगंज चौक, भारत माता चौक सहित पूरे हरमू रोड जाम से मुक्त होगा. यह वीवीआईपी मूवमेंट वाली सड़क है. ऐसे में जब वीवीआईपी मूवमेंट होता है तो इस सड़क की दोनों ओर बसे व मोहल्ले के लाखों लोग जाम मे फस जाते हैं. हरमू फ्लाईओवर बनने से लोगों को राहत मिलेगी.
ऐसी होगी हरमू एलिवेटेड फ्लाईओवर सड़क
सहजानंद चौक से शुरू होकर भारत माता चौक, किशोर गंज चौक, गाड़ीखाना चौक, शनि मंदिर चौक, रातू रोड चौक होते हुए जज कॉलोनी कांके रोड तक हरमू एलिवेटेड कॉरिडोर फोर लेन का निर्माण होगा. कैबिनेट से इसकी स्वीकृति 28 जून को ही मिल गयी है. इसका टेंडर अंतिम चरण में है. करीब 3.53 किमी लंबा यह फ्लाईओवर होगा. 470 करोड़ से इसे बनाया जायेगा. निर्माण लागत 355 करोड़ रुपये होगी. शेष राशि जमीन अधिग्रहण, बिजली उपकरणों की शिफ्टिंग, पाइप लाइन की शिफ्टिंग, कंसलटेंसी चार्ज आदि में खर्च की जायेगी. भू-अर्जन में काफी राशि खर्च होगी.
रातू रोड जंक्शन के पास जमीन से 18 मीटर ऊंचा होगा फ्लाईओवर
वर्तमान में रातू रोड फ्लाईओवर का काम चल रहा है. हरमू रोड फ्लाईओवर का निर्माण रातू रोड फ्लाईओवर को भी क्रॉस करेगा. विभाग ने जो डीपीआर बनाया है, उसके अनुसार करीब हरमू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर से 18 मीटर ऊंचा होगा. ऐसे में हरमू रोड से आनेवाले वाहन ऊपर ही ऊपर पार होंगे. इसमें राजभवन की भी सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है.
वाहनों के चढ़ने के लिए बनेंगे रैंप
प्रस्तावित फोरलेन फ्लाईओवर पर चढ़ने-उतरने के लिए एसीबी ऑफिस स्टार्ट पाइंट और हरमू चौक के पास इंड प्वाइंट होगा. दोनों जगह पर रैंप बनाये जायेंगे. इसके अलावा सहजानंद चौक के पास बाईं ओर भी रैंप बनाया जायेगा. ताकि लोग कडरू आदि इलाके में आना-जाना कर सकें. वहीं, रातू रोड चौराहा के पहले गौशाला के पास भी रैंप बनाने की योजना है.