राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची में घोषित हुआ 'नो फ्लाइंग जोन'
ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध
भारत की राष्ट्रपति के रांची दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से 31 जुलाई से 1 अगस्त तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक 200 मीटर की परिधि को 'नो फ्लाइंग जोन' घोषित किया है. इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
रांची: भारत की राष्ट्रपति के प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी क्रम में अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर रांची द्वारा 31 जुलाई सुबह 6 बजे से 1 अगस्त रात 10 बजे तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक के इलाके को नो फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया गया है.

यह आदेश BNSS की धारा-163 के अंतर्गत जारी किया गया है और उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न न हो.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
