Ranchi News: बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा MSME आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन
MSME ग्राहकों से सीधा संवाद
रांची: बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संयोजन में MSME ग्राहकों से सीधा संवाद करने के उद्देश्य से बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय रांची में शुक्रवार को MSME आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रांची में आयोजित इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख नीलमणि तथा कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई से ध्रुवाशीश भट्टाचार्य, प्रमुख - एमएसएमई तथा एसपी नायक, उप महाप्रबंधक– व्यवसाय विकास, भुवनेश्वर अंचल उपस्थित रहे.

इस आउटरीच कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा रांची क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख, एसएमई सेल प्रमुख तथा वरिष्ठ कार्यपालक एवं एमएसएमई उद्यमी ग्राहक भी उपस्थित रहे.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
