सरला बिरला विश्वविद्यालय के मेंटल हेल्थ क्लब ने किया इंटरएक्टिव काउंसलिंग सत्र का आयोजन
प्रेरणादायक वीडियो और मनोरंजक गतिविधियों से सत्र को बनाया गया रोचक
By: Mohit Sinha
On
रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय में मेंटल हेल्थ क्लब द्वारा आयोजित ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट और इमोशनल वेलबीइंग’ सत्र में छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-जागरूकता और भावनात्मक संतुलन पर मार्गदर्शन दिया गया। वरिष्ठ थेरेपिस्ट तनुश्री सेनगुप्ता ने व्यावहारिक सुझाव और प्रेरक गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं में आत्मविश्वास, स्व-प्रबंधन और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और संकाय सदस्यों की उपस्थिति में हुआ।
रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय, मेंटल हेल्थ क्लब द्वारा “स्ट्रेस मैनेजमेंट और इमोशनल वेलबीइंग” विषय पर विवि सभागार में एक विशेषज्ञ वार्ता एवं इंटरएक्टिव काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्राओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जीवन में भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की दिशा में मार्गदर्शन देना था।
सत्र की मुख्य वक्ता तनुश्री सेनगुप्ता, आर्मी पब्लिक स्कूल, रांची की वरिष्ठ परामर्शदाता रहीं। उन्होंने अपने व्यापक अनुभव के आधार पर छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-जागरूकता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।।साथ ही छात्राओं को जीवन में समस्याओं के प्रति समाधानपरक दृष्टिकोण, आत्मसम्मान के निर्माण, भावनात्मक सुरक्षा, स्व-जागरूकता, समाज के प्रति जागरूकता, स्व-प्रबंधन और संबंधों के प्रति प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक सुझाव दिए। सत्र के दौरान प्रेरणादायक वीडियो और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से विषय को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के मेंटल हेल्थ क्लब की अध्यक्षा एवं योगिक साइंस एवं नेचुरोपैथी संकाय की डीन डॉ. नीलिमा पाठक द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को 'वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे ' की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का मेंटल हेल्थ क्लब विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का समापन क्लब की कॉर्डिनेटर डॉ. प्रियंका पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने एसबीयू में प्रेरक सत्र के लिए मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. नंदिनी सिन्हा (कोषाध्यक्ष), संकाय सदस्य अंजना कुमारी सिंह, नेहा नूपुर सहित अन्य महिला संकाय सदस्य उपस्थित रहीं। सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।
बॉक्स अनुभवी थेरेपिस्ट हैं तनुश्री सेनगुप्ता परिवार और समाज की बदलती संरचना में आज मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक संतुलन की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है। इसी दिशा में तनुश्री सेनगुप्ता पिछले 25 वर्षों से सक्रिय हैं। वे एक अनुभवी काउंसलर और फैमिली थेरेपिस्ट हैं तथा काउंसलिंग की बदौलत उन्होंने कई परिवारों के अलावा बच्चों और युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है।
2019 से वे सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन हैं तथा शिक्षकों और अभिभावकों के प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने देहरादून में यूएनडीपी और इसरो के साथ बतौर कंसल्टेंट कार्य किया और नीदरलैंड्स के अस्पतालों, वृद्धाश्रमों तथा यूके के साउथैम्पटन में अपनी सेवाएं दी हैं। वे बीआईटी मेसरा, रांची के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग में अतिथि प्राध्यापक के रूप में कार्य कर चुकी हैं। पिछले 14 वर्षों से वे रांची में वे कई सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं।
Edited By: Mohit Sinha
Tags: Ranchi mental health Sarala Birla University Girl Students social awareness Dr. Neelima Pathak Samruddha Jharkhand self-confidence Mental Health Club Stress Management Emotional Wellbeing Self-Awareness Emotional Balance Tanushree Sengupta Senior Therapist Counseling Self-Management Interactive Session Motivational Activities Dr. Priyanka Pandey Faculty Member
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
