Koderma News: ईवीएम-वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न
कोडरमा समाहरणालय सभागार में किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन
रेंडमाइजेशन से पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और उनके चुनाव अभिकर्ता को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी.
कोडरमा: कोडरमा समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयडिया, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह और 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और उनके चुनाव अभिकर्ता की मौजूदगी में ईवीएम-वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. रेंडमाइजेशन से पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और उनके चुनाव अभिकर्ता को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी.
इस दौरान 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के 429 मतदान केन्द्रों के लिए बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, और वीवीपैट मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया. रेंडमाइजेशन में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव, 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और उनके चुनाव अभिकर्ता मौजूद रहे.