JSSC-CGL: प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज, JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो गिरफ्तार
450 उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन आज
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किय़ा है. इसमें कई छात्रों को चोट आयी है. इसी बीच पुलिस ने देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
रांची: JSSC- CGL अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन आज सोमवार से शुरू हो चुका है. आज 450 उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा. इसके विरोध में प्रदर्शकारी छात्रों का आंदोलन भी जारी है. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शकारी छात्रों का हुजूम सोमवार को JSSC कार्यालय के सामने विरोध करने जुटा. जिसका नेतृत्व JLKM नेता देवेंन्द्रनाथ महतो कर रहे थे. हजारों की संख्या में छात्र पहुंचे और परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे.

Edited By: Subodh Kumar