झारखंड सरकार सिर्फ वादो और विज्ञापनों में कर रही है जनता का इलाज: राफिया नाज़ 

“विकास” के नाम पर आदिवासी अस्मिता और आजीविका पर हमला बर्दाश्त नहीं

झारखंड सरकार सिर्फ वादो और विज्ञापनों में कर रही है जनता का इलाज: राफिया नाज़ 
राफिया नाज़ (फाइल फोटो)

“झारखंड की लगभग 76% आबादी कृषि और उससे जुड़ी गतिविधियों पर निर्भर है, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय शामिल है. जल, जंगल और जमीन इनकी पहचान ही नहीं, बल्कि जीवन का आधार है.

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा नगडी क्षेत्र में प्रस्तावित RIMS पार्ट-2 के लिए ग्रामीणों को उनके खेतों में धान लगाने से रोके जाने की घटना पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का “अबुआ सरकार” का नारा अब पूरी तरह से जनविरोधी और छलावा साबित हो चुका है. हाल ही में रांची के नगडी क्षेत्र में प्रस्तावित RIMS पार्ट-2 को लेकर जो घटनाएं सामने आईं, उन्होंने सरकार की असंवेदनशीलता को एक बार फिर उजागर कर दिया है. जब ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा अपने ही खेतों में धान रोपने से रोका गया, तब वे मजबूरी में सड़क पर मिट्टी बिछाकर धान लगाने को विवश हो गए. यह दृश्य न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि झारखंड की आदिवासी-कृषक संस्कृति पर सीधा आघात है.

उन्होंने कहा “झारखंड की लगभग 76% आबादी कृषि और उससे जुड़ी गतिविधियों पर निर्भर है, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय शामिल है. जल, जंगल और जमीन इनकी पहचान ही नहीं, बल्कि जीवन का आधार है. लेकिन वर्तमान सरकार “विकास” के नाम पर इनकी उपजाऊ ज़मीनें बलपूर्वक हड़प रही है, बिना किसी स्पष्ट योजना, पुनर्वास या सहमति के.”

राफिया ने कहा झारखंड की “हेमंत सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को 18वीं सदी में पहुंचा दिया है. यह सरकार सिर्फ वादों और विज्ञापनों में जनता का इलाज कर रही है, बल्कि ज़मीनी सच्चाई भयावह है. जिले-दर-जिले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल हैं, हजारों पद खाली हैं, और डॉक्टर-कर्मी नदारद. 3497 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 70% बिना भवन के हैं, 5300 से अधिक चिकित्सा पदों में 4000 से ज़्यादा खाली हैं. मातृ मृत्युदर और शिशु मृत्युदर में वृद्धि, हर रोज़ इलाज के अभाव में होती मौतें. क्या यही जनता का राज है?”

उन्होंने कहा “स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत यह है कि झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह विफल हो चुकी है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मरीजों को चारपाई पर ढोकर अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह 21वीं सदी के झारखंड की भयावह तस्वीर है, और इसका पूरा दोष राज्य सरकार की लापरवाहियों पर जाता है.”

यह भी पढ़ें Koderma News : बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की नवाचार चमका, डॉ. राखी राय ने दिया प्रेरक संदेश

राफिया नाज़ ने कहा “हजारीबाग और दुमका मेडिकल कॉलेजों की बदहाली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हजारीबाग में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं, न आधुनिक उपकरण. फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दुमका की स्थिति तो और भी चिंताजनक है, जहां कई विभाग वर्षों से बंद पड़े हैं. सरकार ने इन संस्थानों को राजनीति का शिकार बना दिया है.”

यह भी पढ़ें संगठन सृजन 2025: केशव महतो कमलेश करेंगे तीन जिलों का दौरा

राफिया नाज़ ने कहा, “झारखंड की जनता सब कुछ देख रही है. सरकार आदिवासियों और किसानों की ज़मीन हथिया रही है, अस्पतालों की हालत खस्ताहाल है और मरीज सड़कों पर मर रहे हैं. सरकार सिर्फ नारों से नहीं, नीयत और नीति से चलती है. और इस सरकार की नीयत में ही खोट है.”

यह भी पढ़ें Chaibasa News : सीआरपीएफ कैंप में परेड के दौरान जवान की अचानक मौत, कैंप में शोक की लहर

उन्होंने दृढ़ता से कहा कि “भाजपा झारखंड की आम जनता के अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी. “हम किसी भी कीमत पर किसानों और आदिवासियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. जल, जंगल और ज़मीन झारखंड की पहचान है और हम इसे मिटने नहीं देंगे,

Edited By: Sujit Sinha
Sujit Sinha Picture

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।

'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

Latest News

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
बिहार के पत्रकारों को आईना दिखा रहा रांची प्रेस क्लब
धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित