सीसीएल में धूमधाम से मना अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
On
रांची: मेडिकल की दुनिया में अहम योगदान देने वाली नर्स को आज सम्मानित करने का दिन है। निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने वाली नर्स के प्रति आभार प्रकट करने के लिए और उनके कार्यों की सराहना करने के लिए 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। आज इस अवसर पर राजधानी के कांके रोड स्थित गांधीनगर सीसीएल अस्पताल में हर्षोल्लास के साथ अंर्तराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया।
[URIS id=8357]
इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमएस इंचार्ज डॉ सुमन सिन्हा ने किया। मौके पर डॉ डी.के.एल. चौहान, डॉ वी.के. सिंह सहित कई चिकित्सक, नर्स व पारा मेडिकल स्टाॅफ मौजूद थे। सभी नर्सों ने इस बाबत ‘नाईटेंगंल प्लेज’ लेने के अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तु्त किया। संचालन मैट्रन निलम व मैट्रन गीता सिंह ने किया। गौरतलब हो कि फ्लोरेंस नाइटेंगल को आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक माना जाता है। 12 मई 1820 को जन्मी फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन को अंर्तराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि इस दिवस को मनाने की परंपरा 12 मई 1965 से हुई।
Edited By: Samridh Jharkhand