राजभाषा के रंग में रंगा CCL: राजभाषा माह 2025 का भव्य समापन
सीसीएल के कर्मचारियों और छात्रों ने हिंदी के प्रति जताया समर्पण
By: Mohit Sinha
On
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने रांची मुख्यालय में राजभाषा माह 2025 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नागेश्वर सिंह को “सीसीएल राजभाषा सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं और रांची के 23 स्कूलों के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भाषणों के माध्यम से हिंदी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता और संस्कृति का उत्सव मनाया गया।
रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा राजभाषा माह 2025 के समापन समारोह सह-पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन गंगोत्री सभागार, दरभंगा हाउस, सीसीएल मुख्यालय, रांची में गरिमामय वातावरण में किया गया। बुधवार देर रात तक चले इस समारोह में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और इसके प्रति समर्पण की भावना का उल्लासपूर्ण प्रदर्शन देखने को मिला।
समारोह के मुख्य अतिथि निलेंदु कुमार सिंह, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, सीसीएल; विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व विभागाध्यक्ष (हिंदी विभाग), रांची विश्वविद्यालय, रांची के डॉ. नागेश सिंह ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। अवसर विशेष पर रांची के वरिष्ठ साहित्यकार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. नागेश्वर सिंह को “सीसीएल राजभाषा सम्मान – 2025” से विभूषित करते हुए अभिनंदन-पत्र व स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक (योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार तथा सीसीएल के कर्मीगण एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र तथा अभिभावकगण भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाप्रबंधक (राजभाषा/अ. स्थापना) संजय ठाकुर ने संबोधित किया। समारोह में राजभाषा माह -2025 के दौरान सीसीएल के कार्मिकों के मध्य आयोजित टिप्पण-आलेखन एवं अनुवाद, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन (हिंदी भाषी एवं हिंदीत्तर भाषी), यात्रा-संस्मरण, हिंदी टंकण प्रतियोगिता जैसी नियमित प्रतियोगिताओं के अलावा प्रतिभा से पहचान, राजभाषोत्थान तथा रंगोत्सव - हिंदी के रंग जैसी नवाचारी प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही, रांची के प्रतिष्ठित 23 स्कूलों के बीच आयोजित अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं के विजयी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस भव्य आयोजन में निराला-कृत “राम की शक्ति पूजा” पर आधारित नृत्य-नाटिका तथा “धर्मो रक्षति रक्षितः” एवं “हिन्दी है हम” जैसी सजीव सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भाषा, संस्कृति और समरसता के आदर्श को मूर्त रूप प्रदान करते हुए हिन्दी के प्रति कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता का पुनः उद्घोष किया।
इस अवसर पर सीसीएल, सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि “हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारी पहचान और हमारे गर्व का प्रतीक है। सीसीएल में राजभाषा के प्रति यह समर्पण हमारे सामूहिक प्रयासों और भाषा के प्रति सम्मान को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य हिंदी को न केवल कार्यकुशलता का माध्यम बनाना है, बल्कि इसे जन-जन के दिल से जोड़ना भी है।”
समारोह का मंच संचालन शुगंधा वर्मा, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं मोहित जैन वरीय प्रबंधक (प्रणाली) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिविक दिवेश, उप-प्रबंधक(राजभाषा) ने किया। राजभाषा के क्षेत्र में सतत प्रयासों के लिए सीसीएल की यह पहल हिंदी भाषा के प्रसार और उसके प्रोत्साहन की दिशा में एक सशक्त कदम है।
Edited By: Mohit Sinha
Tags: Ranchi prosperous Jharkhand CCL prize distribution Central Coalfields Limited school students Cultural Program Nilendu Kumar Singh closing ceremony Quiz competitions Official Language Month 2025 Dr. Nageshwar Singh Hindi Samman Essay Writing Translation Hindi Typing Dance-Drama Language Promotion Hindi Dedication Hindi Culture
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
