CIT Ranchi: 'एडवांस प्लास्टिक प्रसंस्करण' पर एक्सपर्ट टॉक: प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर जोर
रांची: सीआईटी में एकदिवसिय एक्सपर्ट टॉक का आयोजन सीआईटी में शुक्रवार को एडवांस प्लास्टिक प्रसंस्करण तकनीक विषय पर एक दिवसीय एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग और प्रोधोगिकी संस्थान, (सीपेट) रांची के निदेशक अवनीत कुमार जोशी ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक वेस्ट के रिसाइकिलिंग, पुनः प्रयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
