निर्वाचन आयोग ने झारखंड में उपचुनाव का किया ऐलान, वोटों की गिनती 10 को
रांचीः बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख के बाद निर्वाचन आयोग ने झारखंड के दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने दुमका और बेरमो में होने वाले उपचुनाव की तारीख 3 नवंबर को होगी. और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगा.
मिली जानकारी के अनुसार दुमका और बेरमो सीट पर महागठबंधन की जीत हुई थी. दुमका और बरहेट सीट पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की थी, मगर मुख्यमंत्री पद के सपथ लेने के लिए हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़ दिया था. वहीं बेरमो सीट पर कांग्रेस के विधायक राजेन्द्र सिंह ने जीत दर्ज किया था, लेकिन उनकी आकास्मिक मौत के कारण यह सीट खाली हो गया.
झारखंड विधानसभा की सीटों की संख्या 81 है. लेकिन वर्तमान स्थिती पर बात करें तो जेएमएम के 29 और बीजेपी के पास 26 सीट है. बाबूलाल मंराड़ी को आने से बीजेपी की एक सीट बढ़ी है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो सीटों की कुल संख्या 18 हो गई है. क्योंकि बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को आने से दो सीट बढ़ा है. वहीं 2 आजसू, 1 सीपीआई-माले, 1 एनसीपी, 1 आरजेडी और 2 विधानसभा क्षेत्र निर्दलीय के खाते में गया है.