रिम्स के डॉक्टर्स कॉलोनी में घरेलू महिला के साथ छेड़खानी, घटना से डॉक्टर व परिजन आक्रोशित
फिर उठा डॉक्टरों व परिजनों की सुरक्षा का मामला
डॉक्टर्स कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर्स और उनके परिजनों में इस घटना को लेकर रोष और डर है, कइयों का कहना है कि इस माहौल में रहना मुश्किल होता जा रहा है।
रांची: रिम्स अस्पताल और आवासीय परिसर में लगातार अतिक्रमण और अनाधिकृत प्रवेश के कारण, आज डॉक्टर कॉलोनी में एक अप्रिय घटना घटी है, जहां क्वार्टर नंबर 64 के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक घरेलू सहायिका के साथ छेड़खानी की गई है। सहायिका एक चिकित्सक के आवास कार्य करने सुबह 7.30 बजे जा रही थी जब उसे क्वार्टर 64 के पास एक अज्ञात व्यक्ति गलत इरादे से जबरदस्ती झाड़ियों में खींचने की कोशिश कर रहा था, सहायिका के शोर मचाने पर वह वहां से भाग निकला।
डॉक्टर कॉलोनी में आए दिन बढ़ते अतिक्रमण के बीच अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश भी बढ़ गया है। जिला व पुलिस प्रशासन को कई बार इस संबंध में सूचित किया गया है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं और कोई कारवाई नही होने पर अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और आज की घटना इसका सबूत है। डॉक्टर्स कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर्स और उनके परिजनों में इस घटना को लेकर रोष और डर है, कइयों का कहना है कि इस माहौल में रहना मुश्किल होता जा रहा है।
वहीं एक अन्य घटना को लेकर रिम्स प्रबंधन ने पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को पत्र लिखा है और डीजीपी से बरियातू थाने के पीछे स्थित रिम्स की जमीन पर अज्ञात व्यक्ति की ओर से जेसीबी चलाकर कब्ज़ा किए जाने की सूचना दी गई है। रिम्स प्रबंधन ने डीजीपी से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। कहा जा रहा है कि रिम्स की ओर से बरियातु रोड से हिल व्यू रोड जाने वाले रास्ते के कॉर्नर में चिहिन्त स्थल को नया स्मार्ट बरियातू थाना के निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई है।