UPSC CAPF परीक्षा 2025 की तैयारी को लेकर प्रमंडलीय समीक्षा बैठक
3 अगस्त को दो पालियों में आयोजित परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में UPSC द्वारा आयोजित Central Armed Police Forces (ACs) Exam, 2025 की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई. 3 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा के लिए सात परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं. सुरक्षा और समन्वय के कड़े निर्देश दिए गए हैं. सभी पदाधिकारी 2 अगस्त से अलर्ट मोड में रहेंगे और यूपीएससी की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करेंगे.
रांची: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, रांची में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने की.

रांची में बनाए गए 7 उपपरीक्षा केंद्र:
संत पॉल कॉलेज, चर्च रोड, बहुबाजार
संत अलॉइस उच्च विद्यालय, डॉ. कामिल बुल्के पथ
संत जॉन उच्च विद्यालय, कर्बला टैंक रोड
उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय
निर्मला कॉलेज, डोरण्डा
संत जेवियर स्कूल के पास
संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज
आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 2 एवं 3 अगस्त को इन परीक्षा केंद्रों पर कोई अन्य कार्यक्रम आयोजित न हो.
पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल:
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि सभी केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ चार सदस्यीय पुलिस बल तथा एक अलग फ्रिस्किंग दल (तीन पुरुष व दो महिला कर्मी) अनिवार्य रूप से तैनात किया जाए. यह दल प्रातः 7:30 बजे तक संबंधित पदाधिकारी को रिपोर्ट करेगा.
सभी परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग मेटल डिटेक्टर से की जाएगी और एडमिट कार्ड व पहचान पत्र का मिलान अनिवार्य होगा. किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं की जिम्मेदारी:
सम्बंधित पदाधिकारियों को समय पर प्रश्न पत्रों के पैकेट पहुंचाने तथा परीक्षा पश्चात उत्तर पुस्तिकाएं व अन्य दस्तावेज जीपीओ में जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई है. सभी स्थानीय निरीक्षी पदाधिकारी परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं की पुष्टि करेंगे.
UPSC की गाइडलाइन का सख्ती से पालन:
आयुक्त ने दोहराया कि UPSC की सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें.
उपस्थित पदाधिकारी:
इस बैठक में आयुक्त के सचिव आलोक कुमार, पुलिस पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), निदेशक पोस्टल सर्विस, विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी (खलारी, लापुंग, सिल्ली, इटकी), अंचल अधिकारी (बेरो, बुंडू) सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
