आजाद सिपाही के संपादक हरिनारायण सिंह के निधन पर भाजपा ने जताया गहरा शोक
बाबूलाल मरांडी ने कहा हरि नारायण सिंह की पत्रकारिता राज्य के लिए थी अमूल्य सेवा
रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व हरि जी झारखंड की पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे. उनका असमय चला जाना केवल पत्रकारिता केलिए ही नहीं बल्कि राज्य केलिए अपूरणीय क्षति है.

उन्होंने सोशल मिडिया प्लेटफार्म x पर लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह जी के निधन की सूचना से अत्यंत व्यथित हूं. उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से दशकों तक समाज की सेवा की. उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें.
https://twitter.com/yourBabulal/status/1951909244418056694
शोक व्यक्त करने वाले प्रदेश के नेताओं में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,अर्जुन मुंडा,चंपई सोरेन, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, बाल मुकुंद सहाय, विकास प्रीतम, गंगोत्री कुजूर, प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू एवं अन्य नेता शामिल हैं.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
