Ranchi news: गर्व का पल! सूबे के सफल युवा व्यवसायी अरुण सिन्हा विदेश की धरती पर हुए सम्मानित
थाईलैंड के फुकेट में आयोजित किया गया था आयोजन
रांची: राइडर ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन अरुण कुमार सिन्हा एक बार फिर विदेश की धरती पर सम्मानित हुए हैं. रेडियो ऑरेंज इंटरनेशनल ने इन्हें ऑरेंज बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया है. यह आयोजन थाईलैंड के फुकेट में आयोजित किया गया था. जिसमें बॉलीवुड एक्टर राहुल देव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.

.jpeg)
वहीं तकनीकी क्षेत्र में भी ईनकी कंपनी एक प्रतिष्ठित कंपनी के रूप में जानी जाती है. इधर यासी ब्रांड बेवरेज प्लांट भी ईन्होंने रांची में लगाया है और बेहतरीन क्वालिटी प्रोडक्ट के साथ यासी भी आज सफलता के मुकाम गढ़ रही है. इनके हिम्मत, बुलंद हौसले और जुनून ने इनकी सभी कंपनियों को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. इसी वजह से रेडियो ऑरेंज में इन्हें नामित किया और थाईलैंड बुलाकर उनका सम्मान किया. वास्तव में अरुण कुमार सिन्हा नई पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
