Ramgarh news: परिजनों के चित्कार से गूंज उठा गोला, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा

सदर अस्पताल में चल रहा ड्राइवर का इलाज

Ramgarh news: परिजनों के चित्कार से गूंज उठा गोला, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया ट्रक को क्षतिग्रस्त (तस्वीर)

ठंड की वजह से राज्य सरकार ने पहले ही कक्षा 8 तक की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ा दी थी। इस आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने भी एक आदेश जारी किया था। रामगढ़ डीसी ने भी 13 जनवरी तक विद्यालयों में कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी रखना को कहा था

रामगढ़: गोला प्रखंड में हुई सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे परिजनों के चित्कार से पूरा गोला प्रखंड गूंज उठा। कोई अपने बच्चों के शव को लेकर छाती पीट रहा था, तो कोई घायल बच्चे को इलाज करने के लिए दौड़ रहा था। इस हादसे के बाद ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि उन्होंने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। लोगों का गुस्सा इतना अधिक था कि उन लोगों ने उस ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिसने तीन मासूम बच्चों की जान ले ली।

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक ममता देवी, रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, सीडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, गोला अंचल अधिकारी समरेश भंडारी वहां पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया ।

तीन स्कूली बच्चे और ऑटो चालक की मौत

गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरला मोड़ पर बुधवार को स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को एलपी ट्रक (डब्ल्यूबी 33 डी 7015) ने टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक भी पलट गया। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चे और एक ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 12 स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे सरलाखुर्द और पतरातू गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल मृतकों के नाम का पता नहीं चला है, लेकिन वह भी सरलाखुर्द गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों में पतरातू गांव निवासी उज्जवल ठाकुर( 11), अंश कुमार( 5) , सुजीत कुमार( 11), श्री कुमारी( 9), अंशुका कुमारी(11), कृष्णा करमाली (6), राशि कुमारी (5), अनमोल नायक( 5), राधिका कुमारी (6) और आयुष कुमार साहू (8) शामिल है। घायलों में ट्रक ड्राइवर भी शामिल है।

बंगाल से आलू लेकर गोला की तरफ आ रहा था ट्रक

बंगाल से आलू लेकर गोला की तरफ आए ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी थी । सभी बच्चे सरलक खुर्द और पतरातू से ऑटो पर सवार होकर तिरला स्थित गुडविल स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। तिरला मोड़ पर जैसे ही ऑटो पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में ऑटो चालक संग्रामपुर गांव निवासी सरफराज की भी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें मंईयां को सम्मान देने के लिए सरकार सभी मंत्री के राज साही के सुविधाओं में कटौती करे: विजय शंकर नायक

सरकार के आदेश के खिलाफ संचालित हो रहा था विद्यालय

गोला प्रखंड का गुडविल स्कूल सरकार के आदेश के खिलाफ संचालित किया जा रहा था। ठंड की वजह से राज्य सरकार ने पहले ही कक्षा 8 तक की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ा दी थी। इस आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने भी एक आदेश जारी किया था। रामगढ़ डीसी ने भी 13 जनवरी तक विद्यालयों में कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी रखना को कहा था। लेकिन गुडविल विद्यालय ने जिला प्रशासन के आदेश को धत्ता बताते हुए ना सिर्फ विद्यालय खोला, बल्कि छोटे बच्चों को असुरक्षित वाहन से आने को मजबूर किया।

यह भी पढ़ें Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन बलिदानी शेख भिखारी और टिकैत उमराव को किया नमन

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Dumka news: पलायन रोकना व युवाओं को सूबे में ही मिले रोजगार हमारी प्राथमिकता, सामारोह में बोले मंत्री संजय यादव Dumka news: पलायन रोकना व युवाओं को सूबे में ही मिले रोजगार हमारी प्राथमिकता, सामारोह में बोले मंत्री संजय यादव
रामगढ़ हादसा: गुडविल मिशन स्कूल अगले आदेश तक हुआ सील
Khunti news: 61 एकड़ में अवैध रूप से की जा रही अफीम की फसल को पुलिस ने किया नष्ट
Ramgarh news: पोक्सो प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस पर किया गया कार्यशाला का आयोजन
Koderma news: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
Chatra news: पर्यटन स्थल मोरशेरवा पहाड़ी में निर्माण के दौरान मिली प्राचीन प्रतिमा और घंटी
Ramgarh news: बढ़ते अपराध को लेकर डीआईजी ने बुलाई बैठक, दिए ये कड़े निर्देश
वैवाहिक और चेक बाउंस से सम्बंधित मामलों के निष्पादन के लिए 22 फ़रवरी को लगेगी विशेष लोक अदालत
Koderma news: सेवानिवृति प्रधानाध्यापक को भावविनी दी गई विदाई, मौजूद रही स्थानीय मुखिया
मंईयां को सम्मान देने के लिए सरकार सभी मंत्री के राज साही के सुविधाओं में कटौती करे: विजय शंकर नायक
रामगढ़ हादसा: तीन बच्चों की मौत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक
Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन से विधायक सहित अन्य अधिकारियों ने की मुलाकात, दी बधाई