भाजपा की सरकार बनते ही बुजुर्गों को देंगे पेंशन 3 हजार रुपए महीना: हिमंता बिश्व सरमा
हिमंता ने कहा- प्रदेश का हर पढ़ा-लिखा युवा हेमंत सरकार से त्रस्त, चाहता है बदलाव

बिस्वा सरमा ने संथाल परगना का जिक्र करते हुए कहा कि पहले यहा हिंदूओं की जनसंख्या ज्यादा होती थी, लेकिन आज यहा मुस्लिमों की संख्या दोगुनी हो गई है. उन्होने कहा कि प्रदेश में लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से मुस्लिम आबादी बढ़ती जा रही है.
पलामू: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिश्व सरमा ने पलामू जिले के पांकी के लेस्लीगंज अटल स्मृति भवन में जनसभा को संबोधित किया. बिस्वा सरमा ने पलामू के पांकी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. शशि भूषण मेहता के लिए जनता से वोट की अपील की. इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज झारखंड प्रदेश की जो हालत है, उसको प्रदेश की जनता जानती है. बिस्वा सरमा ने संथाल परगना का जिक्र करते हुए कहा कि पहले यहा हिंदूओं की जनसंख्या ज्यादा होती थी, लेकिन आज यहा मुस्लिमों की संख्या दोगुनी हो गई है. उन्होने कहा कि प्रदेश में लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से मुस्लिम आबादी बढ़ती जा रही है.
घुसपैठियों को लात मारकर प्रदेश से भगाएंगे

मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज
एक विशेष समदाय के वोटर झामुमों, कांग्रेस और राजद को वोट देते है, लेकिन हमारे हिंदू और सनातनी वोटर बंटे हुए है इसका फायदा झामुमो और कांग्रेस उठाती है. बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में हमारी सनातन और हिंदू संस्कृति को बचाना है, अगर एक रहेंगे- तो सेफ रहेंगे. उन्होने हुसैनाबाद जिले का जिक्र करते हुए कहा कि, पिंताबर-निलांबर की धरती पर हुसैन आखिर कहां से आया. जब मैने इसका विरोध किया तो, कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही हुसैनाबाद का नाम बदलकर प्रदेश के वीरो के नाम पर रखा जाएगा.
पढ़ा-लिखा युवा हेमंत सरकार से त्रस्त है
हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो चुनाव से पहले वादे किए थे, सत्ता में आते ही एक भी वादा पूरा नहीं किया.झामुमो ने प्रदेश के युवाओं को चुनाव से पहले 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. लेकिन युवाओं को रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक करवा दिए. सीजीएल पेपर को पैसा लेकर लीक करवा दिया जाता है. बिस्वा सरमा ने कहा आज प्रदेश का हर पढ़ा-लिखा युवा हेमंत सरकार से त्रस्त है और बदलाव चाहता है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री की शपथ के बाद सीजीएल पेपर नए तरीके से कराया जाएगा. आज प्रदेश में न युवाओं को नौकरी है, न भत्ता मिल रहा है, लेकिन हेमंत और कल्पना एक दूसरे की तारीफ करते रहते हैं. बिस्वा सरमा ने तंज कसते हुए कहा कि कल्पना और हेमंत सोरेन एक दूजे के साथ फिल्मी शूटिंग करते रहते है, लेकिन गरीब आदमी इनसे त्रस्त है.
गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं और बेटियों को देंगे 2100 रुपये प्रति महीना
युवाओं को 1.5 लाख नौकरियां देगी भाजपा
बिस्वा सरमा ने कहा कि अपनी 4 साल 7 महीने सरकार चलाने के बाद हेमंत मैया योजना लेकर आया, लेकिन बुजुर्गों की पेंशन को बंद कर दिया गया. हेमंत सरकार ने मैया सम्मान योजना के नाम पर घरों में सास-बहू का झगड़ा करवा दिया, क्योंकि सास की पेंशन हो गई और बहू की शुरु हो गई. उन्होने कहा कि हमने असम में सरकार बनते ही पहले महीने से 1250 रुपए देने शुरु कर दिए थे. इसके साथ ही हमने छत्तीसगढ़ में भी 1250 रुपए महीने देने का काम किया है. लेकिन हेमंत सरकार ने 4 साल 7 महीने तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. चुनाव से ठिक 3 महीने पहले पहले बुजुर्गों की पेंशन बंद करके, बहनों को एक हजार रुपए देने शुरु किए हैं. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पहले दिन से गोगो दीदी योजना के 2100 रुपए बहनो के खाते में भेजने का काम करेंगे. साथ ही युवाओं को 1.5 लाख नौकरियां देने का का भारतीय जनता पार्टी करेंगी. उन्होने हेमंत सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्यों प्रदेश के युवाओं को नौकरियां नहीं मिली. जितनी भी मिली वो पर्ची-खर्ची से ही मिली है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के 2 लाख 87 हजार नौकरियां दी जाएगी. साथ ही नौकरियों की तैयारी कर रहे प्रदेश के स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को 2000 रुपए महीना भत्ता दिया जाएगा.
एक साल में देंगे दो सिलेंडर मुफ्त
बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश की माताओं को 500 रुपए में गैस का सिलेंडर देने और एक साल में दो सिलेंडर मुफ्त में देने का काम करेंगे. हेमंत सरकार की वादाखिलाफी और धोखेबाज सरकार की सच्चाई प्रदेश की जनता के सामने उजागर हो गई है. प्रदेश की जनता को फ्री का राशन तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दे रहे हैं, लेकिन हेमंत सरकार ने अपना फोटो छपा हुआ खाली थैला दिया है.
वोट बैंक बढ़ाने के लिए घुसपैठियों को सरकार दे रही शह
बिस्वा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, ये सरकार सिर्फ अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए घुसपैठियों को प्रदेश में ला रही है. ये सरकार हिंदूओं को बांटने वाली सरकार है. उन्होने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल हर बार हिंदूओं को बांटने वाले विवादित बयान देते हैं. इस चुनाव में राहुल गांधी को बताना है कि हम हिंदू एक ही है. 500 सालों के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाया ये हिंदूओं की एकजुटता से ही संभव हो पाया है. भारत के विकास के लिए सभी हिंदूओं को एक साथ रहना जरुरी है. उन्होने कहा कि प्रदेश में अब परिवर्तन होने जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.