Lohardaga news: दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या के दोषी को फांसी की सजा

गला दबकर बच्ची की मां को भी मारने का किया था प्रयास

Lohardaga news:  दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या के दोषी को फांसी की सजा
(एडिटेड इमेज)

जब ग्रामीणों ने उससे कड़ाई से पूछा तो उसने बताया कि सुजीत उरांव के घर के पीछे बच्ची से रेप करने का प्रयास कर रहा था तो वह रोने लगी, जिसके कारण डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और गेंदा फूल के पौधे से उसके शरीर पर बोरा डालकर सुला दिया ताकि किसी को कुछ पता ना चल सके।

लोहरदगा: जिले के बगडू थाना क्षेत्र अंतर्गत अरेया गांव की एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के दोषी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश पॉस्को एक्ट अखिलेश कुमार तिवारी ने फांसी की सजा सुनाई है। अरेया निवासी आरोपित इंदर उरांव (25) को धारा 302 में दोषी पाते हुए फांसी की सजा जबकि पॉस्को एक्ट में सश्रम आजीवन कारावास (मृत्यु पर्यंत) एवं पच्चीस हजार रुपये जुर्माना की सजा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे अरेया गांव में एक छोटी बच्ची सहेलियों के साथ खेल रही थी। इसी बीच इंद्र उरांव वहां पहुंचता है और छोटे-छोटे बच्चों को पांच-पांच रुपये देकर चॉकलेट खरीदने भेज देता है। एक छोटी बच्ची को 50 रुपये देकर साथ में लेकर घूमता है। जब उसकी मां बच्ची को ढूंढती है तो बच्ची नहीं मिली। मां ने इंदर उरांव से पूछा कि उसकी बच्ची कहां है तो वह घबरा गया और भागने लगा।

इस दौरान महिला ने इंदर उरांव को पकड़ लिया तो उसने हाथ छुड़ाने के उद्देश्य से उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इसी बीच गांव में भीड़ इकट्ठी हो गई तो कुछ लोगों ने कहा कि बच्ची के साथ इंदर उरांव घूम रहा था। जब ग्रामीणों ने उससे कड़ाई से पूछा तो उसने बताया कि सुजीत उरांव के घर के पीछे बच्ची से रेप करने का प्रयास कर रहा था तो वह रोने लगी, जिसके कारण डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और गेंदा फूल के पौधे से उसके शरीर पर बोरा डालकर सुला दिया ताकि किसी को कुछ पता ना चल सके। इस संबंध में बगरू थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

न्यायालय ने पूरे मामले में सुनवाई करने के बाद दोषी को फांसी की सजा सुनाई। सरकार की तरफ से लोक अभियोजक मिनी लकड़ा ने बहस की जबकि बचाव पक्ष की ओर से नारायण साहू ने पक्ष रखा। न्यायालय के इस फैसले के बाद बच्ची के परिजनों ने कहा कि बच्ची तो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन इस सजा से वैसे लोगों को एक सबक मिलेगा, जो इस तरह के कुकृत्य करते हैं।

यह भी पढ़ें MISSING: बच्चों के साथ घर से निकली महिला के गायब हुए एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग, परिजन हताश

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 2014 में लोहरदगा में एक बच्ची की हत्या के दोषी अलबेल को फांसी की सजा सुनाई गई थी।

यह भी पढ़ें Koderma News: मुनिराज का भव्य मंगल आगमन सोमवार को, जैन समाज में खुशी की लहर

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित
Koderma News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल
Koderma News: बच्चों को संस्कार पूर्ण शिक्षा देना स्कूलों का अनिवार्य दायित्व: डॉक्टर नीरा यादव
आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Giridih News: पिहरा में ईद मिलन समारोह का आयोजन
Giridih News: प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत, परिवार में शोक की लहर
Hazaribag News: डेंटल काॅलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण और कौशल कार्यशाला एस प्लस हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर्व दौरान सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार परिसर रहेंगे बंद
Hazaribag News: ओम आरोहणम् संस्थान द्वारा बडा रामनवमी पूजा उत्सव को लेकर अस्त्र- शस्त्र वितरण का आयोजन
Hazaribag News: प्रखंड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर
Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया पोस्टर लांच, कहा फोटोग्राफरों का हो रहा महाकुंभ
Hazaribag News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि बनें डॉ. सुकल्याण मोइत्रा