सामूहिक उत्पादन से लोहरदगा मधुमक्खी पालन में बन सकता अग्रणी जिला : उपायुक्त
कैरो प्रखंड के उतका गांव में तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण
लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के उतका गांव में उद्यान विभाग की ओर से मधुमक्खी पालन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने कहा कि सामूहिक उत्पादन से लोहरदगा जिला मधुमक्खी पालन में अग्रणी बन सकता है। किसानों को बॉक्स और उपकरण दिए गए।
लोहरदगा : लोहरदगा जिला मे लोगों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड के उतका ग्राम में उद्यान विभाग की ओर से तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में रविवार को लोहरदगा डीसी डा.कुमार ताराचंद शामिल हुए। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 16 किसानों के बीच मधुमक्खी छत्ता, मधुमक्खी बॉक्स, मधु निकासी यन्त्र एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि जिला मधुमक्खी पालन में अग्रणी बन सकता है। इसके लिए आप सभी को सामूहिक रूप से उत्पादन करने की आवश्यकता है। सिर्फ यही नहीं बल्कि समेकित कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी अपना कर अपनी आय बढ़ायी जा सकती है। आपको अधिक से अधिक उत्पादन करने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन की ओर से बाजार ढूंढने में आपको सहयोग किया जाएगा।
