Koderma News: दिव्यांग सदस्यों की बैठक में दिव्यांग एकता संघ का गठन
बाघीटांड़ स्टेडियम कोडरमा में कोडरमा जिले के दिव्यांग सदस्यों का बैठक
By: Kumar Ramesham
On
.jpg)
संघर्ष दिव्यांग संघ कोडरमा को भंग करते हुए उपस्थित सभी दिव्यांग जनों ने सर्व सहमति से दिव्यांग एकता संघ का गठन किया गया।
कोडरमा: रविवार को बाघीटांड़ स्टेडियम कोडरमा में जिले के दिव्यांग सदस्यों का बैठक का आयोजन करते हुए संघर्ष दिव्यांग संघ कोडरमा को भंग करते हुए उपस्थित सभी दिव्यांग जनों ने सर्व सहमति से दिव्यांग एकता संघ का गठन किया गया। संघ गठन के पश्चात निम्नलिखित पदाधिकारी का चयन किया गया।

समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य कोडरमा जिले के तमाम दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के साथ सरकार द्वारा मिलने वाले सभी योजनाओं को लागू करवाने के साथ का प्रयास था। शारीरिक क्षमता के अनुरूप स्वारोजगार प्रदान कर आर्थिक रूप से सबल बनाने का शपथ लिया गया। बैठक का संचालन होली फैमिली हॉस्पिटल के जयमंगल कुमार शाही ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मंसूर आलम ने किया।
Edited By: Samridh Jharkhand