Koderma News: नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, मामला दर्ज
संख्या 201/25 दर्ज
पीड़िता ने पहरीडीह निवासी पृथ्वीराज सिंह उर्फ गोलू सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोडरमा: जयनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस बाबत नाबालिक युवती ने जयनगर थाना में आवेदन देकर पहरीडीह निवासी पृथ्वीराज सिंह उर्फ गोलू सिंह पर छेड़छाड़ करने तथा मारपीट कर लज्जित करने का आरोप लगायी है। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मंगलवार को संध्या अपने घर के समीप खड़े थे। इसी बीच पृथ्वीराज सिंह सहित कई युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे और पृथ्वीराज सिंह सिटी मारते हुए मुझे छेड़छाड़ करने लगा। मेरे साथ छेड़छाड़ करने को देखने पर मेरी मां ने विरोध किया तो पृथ्वीराज सिंह मुझे और मेरी मां को गाली गलौज करने लगा और बोलने लगा कि ज्यादा बोलेगा तो तुम लोगों को घर में घुसकर जान से मार देंगे जो कभी भी पता नहीं चलेगा। इस दौरान पृथ्वीराज सिंह द्वारा मुझे पकड़ कर छेड़छाड़ करते हुए लज्जित किया। जब घटना के बाद संध्या मेरी मां के साथ पृथ्वीराज सिंह के चाचा उप प्रमुख से इसकी शिकायत करने लगा। इस दौरान पुनः पृथ्वीराज सिंह वहां पहुंचा और मेरे साथ और मेरी मां के साथ मारपीट कर दिया साथ ही साथ वहां मारपीट किया। इसके पूर्व पृथ्वीराज सिंह द्वारा कई बार मेरे साथ मोबाइल नंबर देने तथा रास्ते में जाने पर हमेशा छेड़छाड़ करने का प्रयास करता था। मेरे पिता जी शारीरिक रूप से विकलांग है जो गिरिडीह में रोजगार करते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पृथ्वीराज सिंह पर उचित कार्रवाई की मांग की है। जयनगर थाना में कांड संख्या 201/25 दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।
