KODERMA NEWS: स्वयं सेवकों ने एड्स बचाव के लिए निकाली जागरूकता रैली
ग्रामीणों के साथ मिलकर फलदार एवं औषधिक पौधों का वृक्षारोपण किया
पहले सत्र में लक्ष्यगीत के साथ शुरुआत कर महाविद्यालय के सचिव अविनाश सेठ ने स्वयंसेवकों को मंत्र उच्चारण और योग व आसन करवाया। उसके बाद स्वयं सेवकों ने गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में एड्स बचाव पर जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं सभी स्वयंसेवकों ने गांव में ग्रामीणों के साथ मिलकर फलदार एवं औषधिक पौधों का वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात सभी स्वयं सेवकों ने मिलकर भोजन बनाया एवं भोजन किया ।
कोडरमा: ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन महात्मा गांधी सदन ने कार्यभार संभाला। पहले सत्र में लक्ष्यगीत के साथ शुरुआत कर महाविद्यालय के सचिव अविनाश सेठ ने स्वयंसेवकों को मंत्र उच्चारण और योग व आसन करवाया। उसके बाद स्वयं सेवकों ने गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में एड्स बचाव पर जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं सभी स्वयंसेवकों ने गांव में ग्रामीणों के साथ मिलकर फलदार एवं औषधिक पौधों का वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात सभी स्वयं सेवकों ने मिलकर भोजन बनाया एवं भोजन किया ।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
