Koderma News: घाटी में ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक व उपचालक
कोलकाता से प्लास्टिक का डस्ट लोड कर पटना जा रहे थे चालक व उपचालक
उन्होंने कहा कि ट्रक में रखा प्लास्टिक का डस्ट भी ट्रक से बाहर नहीं निकला, जिससे उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। इधर चालक द्वारा घटना की सूचना ट्रक मालिक को दे दी गई है।
कोडरमा: घाटी में गुरुवार की सुबह प्लास्टिक का डस्ट लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार चालक व उपचालक दोनों बाल-बाल बचे। मामले की जानकारी देते हुए ट्रक चालक खोखा दास ने बताया कि वे लोग उक्त ट्रक (डब्लू बी 25 जी 2657) में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से प्लास्टिक का डस्ट लोड कर पटना (बिहार) जा रहे थे। इसी दौरान कोडरमा घाटी के नौवां माइल के समीप एक तीखे मोड़ से ठीक पहले एक गाड़ी खड़ी थी। उससे पास लेकर निकलना चाहा कि उसी समय सामने से आ रही एक अन्य ट्रक ने मुझे चकमा दे दिया। जिससे बचने के दौरान ट्रक का पिछला चक्का स्लीप कर गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि समय रहते चालक व सहयोगी ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

