Koderma News: झुमरीतिलैया में जुलूस निकाल श्रम विभाग पर ट्रेड यूनियनों ने किया प्रदर्शन
सीटू, एक्टू और एटक के संयुक्त बैनर तले निकाल गया जुलूस
कोडरमा: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी लेबर कोड के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में सीटू, एक्टू और एटक के संयुक्त बैनर तले वीर कुंवर सिंह पार्क से ओवरब्रिज, झंडा चौक होते हुए जुलूस निकाल महाराणा प्रताप चौक के समीप श्रम अधीक्षक कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन व सभा आयोजित की गई. एटक के नेता और जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि पूरे देश में सफल हड़ताल ने मोदी सरकार की नींव हिला दी है. सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन और तेज होगा.

सभा की अध्यक्षता सोनिया देवी व संचालन तुलसी राणा ने किया. जबकि एटक के बिनोद पासवान, राजद के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष घनश्याम तुरी, विजय यादव , शंकर दयाल यादव सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार, माले के जिला सचिव राजेन्द्र मेहता, सीपीआई के जिला सचिव अर्जुन यादव ने मुख्य रूप से संबोधित किया.
