Koderma News: एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय शिविर के दसवे दिन गूंजा देशभक्ति और सांस्कृतिक एकता का स्वर
601 एनसीसी कैडेट्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शिविर के विभिन्न गतिविधियों में लिया भाग
कोडरमा में “एक भारत श्रेष्ठ भारत-1/25” राष्ट्रीय एनसीसी शिविर का सफल आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्णन और कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार के नेतृत्व में संचालित हो रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के 601 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम जैसे आयोजन हुए। यह शिविर देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को मजबूत करने का प्रतीक बना है।
कोडरमा: बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वावधान में, ग्रुप हेडक्वार्टर हजारीबाग के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्णन (सेना मेडल) के मार्गदर्शन और 45 झारखंड बटालियन एनसीसी, कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार (सेना मेडल) के कुशल नेतृत्व में "एक भारत श्रेष्ठ भारत-1/25" राष्ट्रीय शिविर का सफल आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दसवें दिन, देश के विभिन्न राज्यों – आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखंड से आए कुल 601 एनसीसी कैडेट्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शिविर की विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

शिविर में लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, जो कि व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर एवं नोडल पदाधिकारी हैं, सभी गतिविधियों को न केवल सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कर रहे हैं, बल्कि प्रतिभागी कैडेट्स की समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं। कल्चरल कोऑर्डिनेटर सेकंड ऑफिसर अभिजीत आनंद, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर शिवानी शर्मा, प्रियंका कुमारी, लेफ्टिनेंट एलिस मिंज, थर्ड ऑफिसर नवीन चौधरी, और अन्य राज्यों से आए कुल 9 एनसीसी ऑफिसर शिविर को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सूबेदार मेजर अरविंद कुमार के नेतृत्व में समस्त गतिविधियों का नियमानुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही, जेसीओ बलविंदर सिंह, सूबेदार जतरू तिर्की, ए.एन. ठाकुर, चंपा मुरमुर, घसीटाराम, रविंद्र हेबराम, चंद्रहास, हवलदार एके मिश्रा, रितेश कुमार, जगन तोपो, दीपक महतो तथा प्रधान सहायक राजेश कुमार सहित समस्त कर्मचारीगण इस शिविर को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। "एक भारत श्रेष्ठ भारत" राष्ट्रीय शिविर न केवल एनसीसी कैडेट्स के लिए एक प्रशिक्षण का अवसर है, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक समरसता का सशक्त मंच भी बनकर उभरा है।
