Koderma News: बच्चों के बीच प्रेरणा शाखा ने मिठाई व सामग्री का किया वितरण
नन्हे बच्चों ने फुलझड़ियां जलाकर दीपावली की खुशी का लिया आनंद
कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया की प्रेरणा शाखा द्वारा बुधवार को देवी मंडप रोड स्थित हरिजन टोला के आंगनबाड़ी केंद्र में दीपावली उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मिठाई, उपहार और आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। नन्हे बच्चों ने फुलझड़ियां जलाकर दीपावली की खुशी का आनंद लिया। दीपावली पर कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीप अवश्य खरीदें, जिससे उनका रोजगार और परंपरा दोनों सुरक्षित रहें।
कोडरमा: आनंद सबके लिए कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया की प्रेरणा शाखा द्वारा बुधवार को देवी मंडप रोड स्थित हरिजन टोला के आंगनबाड़ी केंद्र में दीपावली उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मिठाई, उपहार और आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया।

ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में सामाजिक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली पर कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीप अवश्य खरीदें, जिससे उनका रोजगार और परंपरा दोनों सुरक्षित रहें। दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष इंद्रदेव राम ने प्रेरणा शाखा की सराहना करते हुए कहा कि संगठन हर महत्वपूर्ण अवसर पर सामाजिक दायित्व निभाने में आगे रहता है।
मौक़े पर उन्होंने एक गीत नन्हे बच्चे आने वाले तक़दीर है की प्रस्तुति दे कर खूब तालियाँ बटोरी। अग्रवाल समाज के कार्यकारिणी सदस्य अरविंद चौधरी ने कहा कि प्रेरणा शाखा अपने समर्पित सामाजिक कार्यों के कारण जानी जाती है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही इसका ध्येय है। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने बताया कि शाखा लगातार पिछले तीन वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा कर रही है। दीपावली सप्ताह के दौरान शाखा द्वारा वृद्धाश्रम में भी सामग्री वितरण कर वहाँ के बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाई जाए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा की सचिव आकृति चौधरी, सदस्य शालू चौधरी, प्रीति गुटगुटिया, सुनीता गुटगुटिया, नेहा हिसारिया, रश्मि गुटगुटिया, सेविका किरण कुमारी, सहायिका गीता कुमारी, स्वप्न कुमार, अंकित सिंह, विजय ठाकुर, अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
