Koderma News: परसाबाद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर घायल हुआ यात्री
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायल को टोटो में लादकर स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। इसके पश्चात इसकी सूचना घायल के परिजनों को दी गई।
कोडरमा: गया-धनबाद रेलखण्ड के परसाबाद रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की अहले सुबह ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बेराहड़ियारा गांव (हजारीबाग) निवासी 58 वर्षीय भीम प्रजापति पिता स्व. भोला पंडित के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार भीम प्रजापति मुम्बई-हावड़ा (12322) मेल से मुम्बई से अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच परसाबाद स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया जिससे वह अनियंत्रित होकर ट्रेन से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके पश्चात इसकी सूचना परसाबाद आरपीएफ को दी गई।

उसने बताया कि परसाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने तक वह गहरी नींद में था। उसकी अचानक से नींद खुली तो ट्रेन खुल चुकी थी। उसे लगा कि ट्रेन हजारीबाग स्टेशन से खुल रही है और वह इसी हड़बड़ी में ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा और अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर गया और घायल हो गया।
