Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नव निर्वाचित छात्र परिषद सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निदेशक एवं प्राचार्य के द्वारा दिप प्रज्जवलन के साथ हुई।
कोडरमा: झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नव निर्वाचित छात्र परिषद सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार, सेना मेडल, कमांडिंग ऑफिसर 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं कैपिटल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ प्रमोद कुमार एवं रजिस्ट्रार डॉ अजित सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए एवं विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा एवं प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने छात्रों को बैज प्रदान किया एवं प्राचार्य ने और उन्हें शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निदेशक एवं प्राचार्य के द्वारा दिप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार, सेना मेडल, कमांडिंग ऑफिसर 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज आप सभी एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। छात्र परिषद के सदस्य के रूप में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। मैं आपको अनुशासन, नेतृत्व और टीम वर्क के गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करता हूं। आपकी भूमिका न केवल विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण होगी, बल्कि समाज के निर्माण में भी आपकी भागीदारी सुनिश्चित होगी। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ अजित सिंह रजिस्ट्रार कैपिटल यूनिवर्सिटी ने अपने सम्बोधन में कहा की छात्र परिषद के सदस्य के रूप में आपको अपने साथियों का नेतृत्व करने और विद्यालय के विकास में योगदान देने का अवसर मिलेगा। वहीं प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की आज का दिन आपके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है और आशा करता हूं कि आप अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।
निदेशिका संगीता शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की मॉडर्न पब्लिक स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देना है। विद्यालय का मानना है कि इस तरह की गतिविधियों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है और वे भविष्य में समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए तैयार होते हैं।
इसके अलावा इस समारोह में विद्यालय के असोसिएट एनसीसी अधिकारी अभिजीत आनंद को थर्ड अफसर से सेकंड अफसर पर पद्दोनति देते हुए मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार एवं प्राचार्य एवं निदेशिका ने रैंक पहनाकर किया। इसके अतिरिक्त कोडरमा सहोदया स्कूल द्वारा आयोजित गुरु शिखर सम्मान समारोह में सम्मानित विद्यालय के शिक्षक राहुल मिश्रा, प्रीति प्रसाद, अनुराधा सिंह, सुमन देवी एवं अभिजीत आनंद को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निदेशिका एवं प्राचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।
