Koderma News: इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने गौशाला परिसर में लगाये पेड़
पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष लगाना अहम
By: Kumar Ramesham
On
कोडरमा: श्री कोडरमा गौशाला परिसर में इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोडरमा गौशाला के बाउंड्री वॉल में वृक्ष लगाएं गए. इनर व्हील से आने वाली सभी सदस्यों का कोडरमा गौशाला के सचिव अरुण मोदी द्वारा स्वागत किया गया. अरुण मोदी ने बताया की गौशाला परिसर में वृक्ष ज्यादा से ज्यादा लगे इसकी कोशिश है. इनर व्हील की अध्यक्ष ज्योति झा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम लोग वृक्ष लगाने का एक अभियान चला रखे हैं. इसी क्रम में आज हम पूरी टीम के साथ गौशाला में पेड़ लगा रहे हैं. आज इन सबके द्वारा गुलमोहर, आवाला, मोहगोनि इत्यादि लगाए जिसकी कुल संख्या 15 है.

Edited By: Sujit Sinha
