Koderma News: आईएमए की टीम ने वृद्धा आश्रम का लिया जायजा, समस्याओं से हुए रूबरू
डॉक्टरों को लोग भगवान स्वरूपी निगाहों से देखते हैं: राजीवकांत
By: Kumar Ramesham
On
आश्रम में रह रहे वृद्ध जन से मिलकर उनका ढांढस को भी बढ़ाने का कार्य किया साथ ही उनके अंदर पल रहे निराशा को वार्तालाप कर आशा में बदलने का भी कार्य किया और कहा आगे भी मिलते रहेंगे.
कोडरमा: आईएमए द्वारा झुमरीतिलैया स्थित अड्डी बंगला वृद्धाआश्रम का भ्रमण किया गया. आइएमए के डॉक्टर्स वहां रह रहे लोगों के समस्याओं से रूबरू हुए. आश्रम में रह रहे वृद्ध जन से मिलकर उनका ढांढस को भी बढ़ाने का कार्य किया साथ ही उनके अंदर पल रहे निराशा को वार्तालाप कर आशा में बदलने का भी कार्य किया और कहा आगे भी मिलते रहेंगे. आपलोगों के बीच छोटी-छोटी समस्याओं को भी पूरा करने का प्रयास करेंगे.

Edited By: Subodh Kumar
