Koderma News: आईएमए की टीम ने वृद्धा आश्रम का लिया जायजा, समस्याओं से हुए रूबरू
डॉक्टरों को लोग भगवान स्वरूपी निगाहों से देखते हैं: राजीवकांत
आश्रम में रह रहे वृद्ध जन से मिलकर उनका ढांढस को भी बढ़ाने का कार्य किया साथ ही उनके अंदर पल रहे निराशा को वार्तालाप कर आशा में बदलने का भी कार्य किया और कहा आगे भी मिलते रहेंगे.
कोडरमा: आईएमए द्वारा झुमरीतिलैया स्थित अड्डी बंगला वृद्धाआश्रम का भ्रमण किया गया. आइएमए के डॉक्टर्स वहां रह रहे लोगों के समस्याओं से रूबरू हुए. आश्रम में रह रहे वृद्ध जन से मिलकर उनका ढांढस को भी बढ़ाने का कार्य किया साथ ही उनके अंदर पल रहे निराशा को वार्तालाप कर आशा में बदलने का भी कार्य किया और कहा आगे भी मिलते रहेंगे. आपलोगों के बीच छोटी-छोटी समस्याओं को भी पूरा करने का प्रयास करेंगे.
उसके बाद आइएमए के डॉक्टरों से वृद्धजनों की समस्याओं पर चर्चा की गई. वृद्धाश्रम में व्यवस्था किस प्रकार से सुदृढ हों उस पर भी गहन चर्चा की गई. संबंधित पदाधिकारियों से भी इस बारे में बात की गई. डॉक्टरों द्वारा गर्म कपड़ा,टोपी,मौजा दवाइयों एवं फल का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर डॉ. रामसागर सिंह,डॉ. मनोज भदानी, आरती भदानी,डॉ. सुजीत राज,डॉ. आर के दीपक,डॉ. अजय सेठ, डॉ. राजीव कान्त पाण्डेय,डॉ. नीरज साहा आदि उपस्थित थे.