Koderma News: ग्रिजली विद्यालय केवल शिक्षा नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा
ग्रिजली विद्यालय में पूर्व छात्र मिलन समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न
यह आयोजन पुराने छात्रों के पुनर्मिलन का अवसर तो बना ही, साथ ही वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का माध्यम भी रहा। रहा। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत सत्र से हुई, जिसके पश्चात पूर्व छात्रों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर वर्षों में हुए विकास कार्यों की सराहना की। गया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएँ नेहा और रिया कुमारी ने शिक्षिका मनीषा चंद्रा के निर्देशन में मंच संचालन किया। टॉक-बैक सत्र में पूर्व छात्रों गुर्नीत छाबड़ा और चंदन कुमार ने अपने विचार साझा किए।
Koderma News: ग्रिजली विद्यालय के सभागार में पूर्व छात्र मिलन समारोह उत्साह और आत्मीयता के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन पुराने छात्रों के पुनर्मिलन का अवसर तो बना ही, साथ ही वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का माध्यम भी रहा। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत सत्र से हुई, जिसके पश्चात पूर्व छात्रों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर वर्षों में हुए विकास कार्यों की सराहना की। दीप प्रज्वलन का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ एवं मनीष कापसीमे, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, वरिष्ठ समन्वयक विजय कुमार सिंह एवं जितेन्द्र चौधरी, सेवा प्रकोष्ठ समन्वयक सुधांशु कुमार, सीसीए कोऑर्डिनेटर आर.आर. सिंह, तथा गोसा के पदाधिकारी आलोक कुमार, सीमा कुमारी और योगेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएँ नेहा और रिया कुमारी ने शिक्षिका मनीषा चंद्रा के निर्देशन में मंच संचालन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्वागत गीत जिविका एवं समूह, वाद्य संगीत अर्णव एवं समूह, योग प्रदर्शन आदित्य एवं समूह, गरबा नृत्य लिपी एवं समूह, तथा डांडिया नृत्य शंभवी, श्रेष्ठा, दक्षिता, सिद्धि, अवंतिका, रिया, डॉली और अनुष्का द्वारा प्रस्तुत किया गया।
टॉक-बैक सत्र में पूर्व छात्रों गुर्नीत छाबड़ा और चंदन कुमार ने अपने विचार साझा किए। गुर्नीत छाबड़ा ने कहा कि, “ग्रिजली विद्यालय ने हमें केवल शिक्षा नहीं दी, बल्कि जीवन के हर मोड़ पर आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। आज मैं जो भी हूँ, उसमें इस संस्थान का अमूल्य योगदान है।”
वहीं चंदन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास और दृढ़ संकल्प ही सफलता की कुंजी है। विद्यालय में सीखे अनुशासन और मूल्यों ने मेरे जीवन को दिशा दी है।”निदेशक अविनाश सेठ ने कहा, “पूर्व छात्र किसी संस्था की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। आपकी उपलब्धियाँ हमें गर्व से भर देती हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं।”सीईओ प्रकाश गुप्ता ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा,
“ग्रिजली विद्यालय सदैव शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन निर्माण की प्रक्रिया मानता है। हमारा उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों को गढ़ना है, जो न केवल अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट हों, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें। हमारे पूर्व छात्र आज देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहे हैं — यह इस संस्था की शिक्षण संस्कृति और मूल्यों की सबसे बड़ी सफलता है।”कार्यक्रम के अंत में आलोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कक्षा बारहवीं के छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच करियर संवाद सत्र आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने सीए, सीएस, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों से जुड़े पूर्व छात्रों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर शैक्षणिक समन्वयक विजय कुमार सिंह एवं जितेन्द्र चौधरी, शिक्षकगण एस.के. जयसवाल, विजय कुमार, संतोष कुमार, रथिन भारद्वाज, नागेन्द्र कुमार, अमित कुमार राय, अमित दास, सुजन कुंडू, वसीम, उमेश, साहिल, वंदना, श्याम बबला, अमित, अमनदीप, मानसी और कोकिल सहित विद्यालय परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मंच एवं हॉल की साज-सज्जा कला शिक्षकों दीप्तिमा मिश्रा और संजय कुमार के निर्देशन में छात्रों द्वारा की गई। समापन से पूर्व विद्यालय पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई और सामूहिक फोटोग्राफी सत्र के बाद कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
