Koderma News: डॉक्टर अयोध्या प्रसाद राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का सफल समापन
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम शुभारंभ
नवप्रवेशित प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत और परिचय सत्र से हुई। इसके बाद नौ दिनों तक विद्यार्थियों के समग्र विकास, करियर निर्माण और व्यक्तित्व संवर्धन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों पर संस्थान के व्याख्याताओं एवं विशेषज्ञों ने विचार साझा किया।
कोडरमा: राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा में सत्र 2025-28 के नवप्रवेशित प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 1 सितम्बर से 9 सितम्बर तक संस्थान के प्राचार्य डॉ. अयोध्या कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत और परिचय सत्र से हुई। इसके बाद नौ दिनों तक विद्यार्थियों के समग्र विकास, करियर निर्माण और व्यक्तित्व संवर्धन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों पर संस्थान के व्याख्याताओं एवं विशेषज्ञों ने विचार साझा किया। इंटरएक्टिव गेम्स, डिप्लोमा करिकुलम की जानकारी, तथा प्रेरक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को नई दिशा प्रदान की गई।

इस अवसर पर जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को एंटी-रैगिंग संबंधी विशेष जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी गलती को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो छात्र-छात्राएं तुरंत कॉलेज प्रशासन को सूचित करें और यदि समाधान न हो तो सीधे उन्हें जानकारी दें। उन्होंने विद्यार्थियों से सकारात्मक दिशा में कार्य करने और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत प्रयासरत रहने का आग्रह किया।
साथ ही, संस्थान के एनसीसी ऑफिसर एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के व्याख्याता लेफ्टिनेंट संतोष कुमार ने विद्यार्थियों को लीडरशिप क्वालिटी और लीडरशिप के विभिन्न प्रकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और छात्रों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के अंत में प्राचार्य डॉ. अयोध्या कुमार ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्रों को इस आयोजन से मिली सीख को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थान के व्याख्याता मनोज यादव, भूपेंद्र कुमार, मनोरंजन कुमार, हीरालाल कुमार, शाहीन अथर, राम गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ पॉलिटेकनिक की व्याख्याता प्रतिमा कुमारी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
