Koderma News: तिरंगा यात्रा में दिगम्बर जैन विद्यालय को प्राप्त हुआ तृतीय स्थान
By: Kumar Ramesham
On
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जुनियर सुपरवाइजर सुप्रिया गौरव, विनय गिरी, सूरज प्रकाश, सौम्या जैन, सतीश सिन्हा की भूमिका रही ।
कोडरमा: पर्यावरण संरक्षण पर भव्य तिरंगा यात्रा महराणा प्रताप चौक से सुभाष चौक तक निकाली गई जिसमें विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने झारखण्ड के गौरव शीर्षक पर झाँकी प्रस्तुत की गई जिसमे महेन्द्र सिंह धोनी, बिरसा मुण्डा, माननीय शिक्षामंत्री अन्नपूर्णा देवी, लेडी टार्जन चामी मूर्मू एवं कोडरमा नगरी अवरक आदि झाँकी को प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना पूर्व पार्षद पिंकी जैन ने की और झाँकी एवं रैली में विद्यालय को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया ।

पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जुनियर सुपरवाइजर सुप्रिया गौरव, विनय गिरी, सूरज प्रकाश, सौम्या जैन, सतीश सिन्हा की भूमिका रही ।
Edited By: Hritik Sinha
