Koderma News: स्वीप कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय इलेक्शन स्पोर्ट्स एडवेंचर का समापन
डिस्को रिंगो राइड, बनाना राइड, स्पीड बोट, कायकिंग का मतदाताओं ने उठाया लुप्त
कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं ने अपील किया कि 13 नवंबर 2024 को अपने घरों से निकल कर इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हों और मतदान करें.
कोडरमा: झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कोषांग कोडरमा के द्वारा दिनांक 4 नंवबर 2024 से लेकर 5 नवंबर 2024 तक दो दिवसीय इलेक्शन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्ट 2024 का मंगलवार को समापन हुआ. इलेक्शन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्ट 2024 में युवा, किशोर, महिला व पुरुष से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं ने विभिन्न स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाते हुए मतदान करने का संदेश करने का संदेश दिया.
सभी मतदाताओं ने डिस्को रिंगो राइड, बनाना राइड, स्पीड बोट, कायकिंग का राइडिंग लुप्त उठाया. आज करीब 308 मतदाताओं ने राइडिंग किया. इस दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत ने सभी मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया. मतदाताओं ने अपील किया कि 13 नवंबर 2024 को अपने घरों से निकल कर इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हों और मतदान करें. मतदाताओं ने हस्ताक्षर व सेल्फी लेकर नैतिक मतदान करने का संकल्प लिया.