koderma News: राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन पहुंचे ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्ण
एनसीसी जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास का मूल आधार: एस. गोपीकृष्ण
कोडरमा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में एनसीसी के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्ण पहुंचे। कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और सेक्शन बैटल ड्रिल का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कोडरमा: बाघी टांड़ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा परिसर में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन ग्रुप हैडक्वार्टर हजारीबाग के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्ण, सेना मेडल का आगमन हुआ। इस अवसर पर 45 झारखंड बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। ब्रिगेडियर गोपीकृष्ण ने कैंप के सभी स्टाफ से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने मां के नाम एक पेड़ के अंतर्गत उन्होंने पधारोपण किया।

इनमें से 45 झारखंड बटालियन के 6 कैडेट्स ने पूरे भारत के 17 निदेशालयों में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बटालियन व राज्य का नाम रोशन किया। इसमें अंडर ऑफिसर कंचन कुमारी (पारसनाथ कॉलेज, गिरिडीह), सौरव सुमन (राजकीय पॉलिटेक्निक, कोडरमा गोहाल) 45 झारखंड बटालियन, एनसीसी कोडरमा) ने फायरिंग में, जबकि निशा कुमारी, श्वेता कुमारी और पूजा कुमारी ने ऑब्सटेकल्स व टेंट पिचिंग में द्वितीय स्थान हासिल किया।
अपने संबोधन में ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्ण ने कैडेट्स से कहा कि एनसीसी जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास का मूल आधार है। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट की महत्ता पर जोर देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि “सपनों को केवल देखें ही नहीं, उन्हें साकार करने को अपना उद्देश्य बनाएं।” उन्होंने कैडेट्स को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन ध्यान और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह और अपने शरीर को मंदिर समझे। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाते हुए काम करते रहे उन्होंने कैरेट को कहा कि पैसे कमाने की मकसद नहीं होनी चाहिए अपने लक्ष्य और अपने सपनों को साकार करने का मकसद होना चाहिए
इसके बाद ब्रिगेडियर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कैडेट्स को मोमेंटो और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैंप के सुधार मेजर अरविंद कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ बलविंदर सिंह, सूबेदार ए. ठाकुर, सूबेदार चंपा मुरमुर, सूबेदार चंद्रहास, सूबेदार रविंद्र हेंब्रम, नायब सूबेदार घसीटाराम (सेना मेडल) समेत हवलदार अजीत कुमार, विकास कुमार सिंह, ईमेल बारा, जगन्ना टोपो और रवि कुमार उपस्थित थे। वहीं बटालियन के कार्यालय से प्रधान सहायक राजेश कुमार दास, सहायक रणधीर कुमार, सिद्धार्थ कुमार, सोहित कुमार सिंह, रमुचित कुमार तथा अनुचर रामबाबू व चंद्रमणि भी मौके पर उपस्थित रहे।
